राजकोट
राजकोट का बालाजी हनुमान मंदिर भक्तों की श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है। यहां नियमित धार्मिक आयोजन होते हैं। मंदिर प्रबंधन ने घोषणा की कि हनुमान जी को ध्वजा चढ़ाने के इच्छुक भक्तों को एक दिन पहले मंदिर कार्यालय में नाम दर्ज कराना अनिवार्य है तथा रु.5,100 का दान देना होगा।समूह में आने वाले 40-50 भक्तों के लिए स्वामीनारायण मुख्य मंदिर में प्रसाद (भोजन) की विशेष व्यवस्था की जाती है, ताकि यात्रा सुखद रहे।हर शनिवार हनुमान चालीसा पाठ और मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होते हैं तथा परिसर जयकारों से गूंज उठता है।भक्त कुमारभाई लसकरी ने बताया कि ध्वजा चढ़ाने और पाठ में भाग लेकर उन्हें आत्मिक शांति मिली। मंदिर का वातावरण दिव्य है।

