अहमदाबाद/मोरबी । गुजरात में सड़क सुरक्षा की चिंताएं फिर उजागर हुईं जब हाल के दिनों में डंपर ट्रकों से जुड़े दो भयानक हादसों में कुल पांच लोगों की जान चली गई। इन घटनाओं ने तेज रफ्तार और लापरवाही की गंभीर समस्या को रेखांकित किया है।पहला हादसा मोरबी जिले में बुधवार सुबह हुआ। बनासकांठा के कांकरेज और दियोडर तालुका के पांच पदयात्री देवभूमि द्वारका में द्वारकाधीश के दर्शन के लिए पैदल यात्रा कर रहे थे। मालिया-पिपलीया हाईवे पर चांचावदरडा गांव के पास पेट्रोल पंप के निकट तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से उन्हें कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि चार यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल होकर मोरबी अस्पताल में भर्ती है। मृतकों में दो युवा और दो अधेड़ शामिल हैं। पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।दूसरा हादसा अहमदाबाद में 13 दिसंबर को वालीनाथ चौक के पास हुआ। चांदखेड़ा निवासी 45 वर्षीय गायत्रीबेन प्रजापति पति मनोजभाई के साथ एक्टिवा पर सवार होकर पांजरापोल अस्पताल जा रही थीं। BRTS बस स्टैंड के निकट AMC के तेज रफ्तार डंपर ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। टक्कर से डंपर का पिछला पहिया गायत्रीबेन के सिर पर से गुजरा, जिससे उनकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पति मनोज को मामूली चोटें आईं और उन्हें सोला सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया। पूरी घटना CCTV में कैद हुई। गायत्रीबेन घरेलू काम करती थीं और उनकी दो बेटियां (12 व 23 वर्ष) हैं। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।ये हादसे सड़कों पर भारी वाहनों की लापरवाही और पैदल यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठाते हैं।

