अहमदाबाद। नशे के सेवन में इस्तेमाल होने वाले प्रतिबंधित गोगो पेपर (रोलिंग पेपर स्मोकिंग कोन) के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी है। एयरपोर्ट पुलिस को सूचना मिली कि हांसोल के समर्थ नगर में मकान नंबर 183 और 385 में गोदाम बनाकर बड़ा जखीरा छिपाया गया है। छापे में 300 से अधिक कार्टन गोगो पेपर बरामद हुए, जिनकी कीमत करीब 72 लाख रुपये है। आरोपी जैकी प्रहलादभाई मोटवानी को गिरफ्तार किया गया, जो महाराष्ट्र से माल मंगवाकर अहमदाबाद व आसपास सप्लाई करता था।
सरकारी अधिसूचना के उल्लंघन में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

