नई दिल्ली
संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच तल्खी देखने को मिल रही है। इस बीच गुरुवार को दोनों पक्षों के नेताओं के बीच हंसी मजाक भरी बातचीत देखी गई।केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलने उनके कार्यालय पहुंची। यहां गडकरी से वायनाड की सड़क और कनेक्टिविटी से जुड़ी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। प्रियंका ने छह प्रमुख सड़क परियोजनाओं का प्रस्ताव रखा।इस पर गडकरी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि पहले राहुल गांधी का काम किया था, अब बहन का काम नहीं करेंगे तो सवाल उठेंगे। बैठक के बाद गडकरी ने प्रियंका को चावल की एक खास डिश भी खिलाई, जिसे उन्होंने खुद यूट्यूब देखकर बनवाया था।दरअसल, प्रियंका गांधी वाड्रा ने संसद में प्रश्नकाल के दौरान नितिन गडकरी से मिलने का समय मांगा था और कहा था कि जून से अपॉइंटमेंट नहीं मिल पा रहा है। इसके बाद गडकरी ने उन्हें मिलने बुलाया था। इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने संसद में प्रश्नकाल के दौरान चंडीगढ़–शिमला हाईवे से जुड़ा पूरक प्रश्न उठाया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह जून से अपने संसदीय क्षेत्र के मुद्दों को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलने का समय मांग रही हैं। प्रियंका ने कहा, “सर, मैं जून से आपसे मिलने का समय मांग रही हूं, कृपया समय दीजिए ताकि मैं अपने लोकसभा क्षेत्र की बात रख सकूं।” इस पर गडकरी ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, “आप प्रश्नकाल के बाद आ जाइए। कभी भी आ जाइए, दरवाजा हमेशा खुला रहता है, अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं है।”

