हैदराबाद
तेलंगाना में प्रतिबंधित CPI (माओवादी) संगठन के 41 नक्सलियों ने शुक्रवार को हैदराबाद में पुलिस के सामने सरेंडर किया। इनमें 6 सीनियर कैडर (कंपनी प्लाटून और डिविजनल कमेटी स्तर) के नक्सली शामिल हैं। DGP बी. शिवधर रेड्डी ने कहा- इन नक्सलियों ने हिंसा छोड़ने का ऐलान किया है। 24 हथियार भी सौंपे हैं, जिनमें INSAS LMG, AK-47, SLR और 733 कारतूस शामिल हैं। ये सभी अपने लीडरशिप से नाराज थे।

