सूरत । पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न प्राप्त महान कवि अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के आंचलिक कार्यालय, सूरत द्वारा 18 दिसंबर को विद्या कुंज इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में भव्य काव्य प्रतियोगिता ‘अटल काव्यांजलि’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शिक्षा कार्यालय, सूरत के सौजन्य से संपन्न हुआ।प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई – कक्षा 9-10 एवं कक्षा 11-12। इसमें सूरत के विभिन्न स्कूलों से लगभग 146 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें कुछ दिव्यांग प्रतिभागी भी शामिल थे। छात्रों ने अटल जी की प्रसिद्ध कविताओं का भावपूर्ण पाठ किया, जिसने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और राष्ट्रीयता की भावना जगाई।उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में SBI गांधीनगर के डीजीएम एवं सीडीओ विक्रम झा, सूरत मॉड्यूल के डीजीएम राजेश कुमार, रीजनल मैनेजर विकास कुमार, स्कूल डायरेक्टर महेशभाई पटेल एवं प्रिंसिपल सुश्री रीना गज्जर उपस्थित थे। श्री झा ने कहा कि बैंकिंग के साथ-साथ सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण भी SBI का दायित्व है। श्री राजेश कुमार ने वैदिक गणित की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला, जबकि श्री विकास कुमार ने विद्यार्थियों के सहयोग की प्रतिबद्धता दोहराई।स्कूल डायरेक्टर पटेल ने अटल जी को प्रखर राष्ट्रचिंतक एवं कवि बताते हुए SBI का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक संजीव पाण्डेय ने बैंक की सामाजिक जिम्मेदारी पर जोर दिया।निर्णायकों में ओम प्रकाश तिवारी (सेवानिवृत्त एसबीआई अधिकारी), शिवम उपाध्याय (यूको बैंक), रिंकी मुवानिया (यूनियन बैंक) एवं प्रमेधा पाण्डेय (SBI) शामिल थे। विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। अंत में प्रिंसिपल गज्जर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।यह आयोजन अटल जी की काव्य विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का सफल प्रयास रहा।

