अहमदाबाद । मानव सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना से प्रेरित होकर अहमदाबाद के शाहीबाग क्षेत्र में श्री राणी शक्ति सेवा समिति के तत्वावधान में एक भव्य व्हीलचेयर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अहमदाबाद पश्चिम लोकसभा सांसद दिनेशभाई मकवाणा द्वारा आयोजित इस सेवा कार्य में 150 जरूरतमंद दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर प्रदान की गईं। कार्यक्रम में राज्य स्तरीय मंत्री दर्शनाबहन वाघेला विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में दिव्यांगों के प्रति संवेदनशीलता व्यक्त की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण के लिए किए जा रहे अभूतपूर्व कार्यों की हृदयपूर्वक प्रशंसा की।सांसद श्री दिनेशभाई मकवाणा ने कहा कि दिव्यांगजनों को स्वावलंबी और गतिशील बनाने के लिए यह छोटा सा प्रयास है। इस पहल से दिव्यांगों का जीवन आसान होगा और वे समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकेंगे। कार्यक्रम में विधायक अमितभाई शाह, कौशिकभाई जैन, अमूलभाई भट्ट, शाहीबाग एवं असारवा वार्ड के पार्षदगण तथा श्री राणी शक्ति सेवा समिति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह आयोजन दिव्यांग कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

