चंद्रपुर
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को कहा कि सस्ती पढ़ाई और इलाज हर व्यक्ति की मूल जरूरत है और हर इंसान को ये सुविधाएं उसके पास में ही मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं की समाज के आखिरी व्यक्ति तक आसानी से पहुंच होनी चाहिए।चंद्रपुर में पंडित दीनदयाल कैंसर अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि कैंसर जैसी बीमारी का असर सिर्फ मरीज तक सीमित नहीं रहता, बल्कि पूरे परिवार को इससे जूझना पड़ता है। उन्होंने समाज से अपील की कि ऐसे मरीजों और उनके परिवारों की भावनात्मक और सामाजिक मदद की जाए।भागवत ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा के लिए सिर्फ पैसा नहीं बल्कि समय देना भी उतना ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी बीमारियों के पीछे तनाव, प्रदूषण और मिलावटी खाद्य पदार्थ जैसे कई कारण हो सकते हैं।

