कोलकाता
पश्चिम बंगाल के भरतपुर से विधायक हुमायूं कबीर ने सोमवार को अपनी नई राजनीतिक पार्टी जनता उन्नयन पार्टी (JUP) का ऐलान किया। बाबरी मस्जिद बनाने की घोषणा के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने 4 दिसंबर को उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया था। 6 दिसंबर को कबीर ने रेजिनगर में मस्जिद की नींव रखी थी।कबीर ने बताया कि उनकी पार्टी 2026 के विधानसभा चुनावों में राज्य की 8 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। खुद 2 विधानसभा रेजिनगर और बेलडांगा से चुनाव लड़ेंगे। कबीर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में उनका राजनीतिक लक्ष्य मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सत्ता से हटाना है।कबीर ने कहा कि ममता बनर्जी अब वैसी नहीं रहीं, जैसी मैं उन्हें जानता था। वह आम लोगों की पहुंच से बाहर हो चुकी हैं।हुमायूं कबीर पिछले दस सालों में TMC, कांग्रेस और BJP से जुड़े रहे हैं। 2015 में TMC से निकाले जाने के बाद उन्होंने 2016 का चुनाव निर्दलीय लड़ा, फिर कांग्रेस और BJP में रहे। 2021 में TMC में लौटकर भरतपुर से विधायक बने।

