अहमदाबाद
आगामी 28 दिसंबर को अहमदाबाद में पाटीदार समाज के दो बड़े आयोजनों के चलते शहर में समाज का बड़ा जमावड़ा होने वाला है। एक ओर ‘विश्व उमियाधाम’ संस्थान द्वारा आयोजित ‘युवा बिजनेस महासम्मेलन’ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस सम्मेलन में अमेरिका सहित 7 देशों के पाटीदार उद्यमी और 20 हजार से अधिक युवा व्यवसायी भाग लेंगे। दूसरी ओर, निकोल स्थित ‘खोडलधाम’ संस्थान के मैदान में लेउवा पाटीदार समाज का एक विशाल सम्मेलन और शक्ति प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया उपस्थित रहेंगे, जहां समाज के चार नवनियुक्त मंत्रियों और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा का सम्मान किया जाएगा। एक ही दिन में कड़वा और लेउवा पाटीदार समाज के इन दो बड़े कार्यक्रमों को लेकर समाज के लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

