अहमदाबाद । अहमदाबाद में 31 दिसंबर के जश्न से पहले नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच औरSOG ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए वटवा, रामोल और जमालपुर इलाकों से चार ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार किया है। इन कार्रवाइयों में कुल 8.35 लाख रुपये मूल्य का नशीला पदार्थ जब्त किया गया है। एसओजी की टीम ने रामोल आरटीओ रोड के पास से मोहम्मद हफीज उर्फ बाबा पठान को 3.82 लाख रुपये की एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा। पूछताछ में सामने आया कि वह राजस्थान के अस्लासखान पठान से कमीशन पर बेचने के लिए यह ड्रग्स लाया था। वाहन और मोबाइल सहित पुलिस ने यहाँ कुल 5.32 लाख रुपये का मुद्दामाल जब्त किया है।दूसरी ओर, क्राइम ब्रांच ने वटवा के रमजान पार्क के पास एक कच्चे छप्पर से ड्रग्स का कारोबार कर रहे मोहम्मद जुबेर उर्फ कालिया अंसारी और शादाब उर्फ शब्बू पठान को गिरफ्तार किया। इनके पास से 2.60 लाख रुपये की एमडी ड्रग्स और एक इलेक्ट्रॉनिक वजन कांटा बरामद हुआ है। ये तस्कर ग्राहकों की जरूरत के अनुसार ड्रग्स को तौलकर बेचते थे। इसके अतिरिक्त, क्राइम ब्रांच ने जमालपुर ब्रिज के नीचे से मुकीम अहमद जमील शेख को गिरफ्तार कर उसके पास से 1.95 लाख रुपये का गांजा जब्त किया। पुलिस की घेराबंदी के दौरान मुकीम का साथी हमजा खान मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने बताया कि 31 दिसंबर के दौरान होने वाली संभावित ड्रग्स पार्टियों को रोकने के लिए एजेंसियों ने कमर कस ली है और जेल से जमानत पर छूटे पुराने तस्करों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

