अहमदाबाद । श्रम, कौशल्य विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत सहायक निदेशक (रोजगार) की कार्यालय, अहमदाबाद द्वारा 20 दिसंबर को असारवा बहुमाली भवन, शाहीबाग में रोजगार भर्ती मेला आयोजित किया गया।मेले में एक्सिस बैंक, मुथूट फाइनेंस, सागा लाइफ साइंस, रघुवीर सिंथेटिक जैसी प्रमुख कंपनियों ने भाग लिया। सेवा, बैंकिंग, मैन्युफैक्चरिंग और फार्मा सेक्टर की कंपनियों ने फील्ड सेल्स एग्जीक्यूटिव, ब्रांच मैनेजर, रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव, कस्टमर केयर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, फिटर, वेल्डर, टेक्नीशियन, प्रोडक्शन ऑफिसर, क्यूसी ऑफिसर और वेयरहाउस ऑफिसर जैसी 120 से अधिक पदों के लिए साक्षात्कार लिए।दसवीं-बारहवीं पास, ग्रेजुएट, आईटीआई और डिप्लोमा धारकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। अंत में 65 उम्मीदवारों की प्राथमिक चयन किया गया।
यह मेला बेरोजगारों के लिए बड़ी राहत साबित हुआ।

