अहमदाबाद । लंबे समय से विवादों में घिरे अहमदाबाद के ‘सेवंथ डे एडवेंटिस्ट स्कूल’ पर सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। छात्रों के भविष्य और प्रशासनिक अनियमितताओं को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूल का प्रबंधन अपने हाथ में लेने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। आज से अहमदाबाद शहर के DEO (जिला शिक्षा अधिकारी) ने प्रशासक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।
अभिभावकों ने किया स्वागत: सरकार के इस फैसले के बाद DEO अपनी टीम के साथ स्कूल परिसर पहुंचे और प्रभार संभाला। अभिभावक मंडल और ‘जनाक्रोश संघर्ष समिति’ ने स्कूल के बाहर जश्न मनाया और DEO का फूलों के साथ स्वागत किया।
इस निर्णय का मुख्य उद्देश्य स्कूल में चल रही गड़बड़ियों को रोकना और शिक्षा कार्य को सुचारू रूप से चलाना है। स्कूल का प्रबंधन सरकार के पास जाते ही शहर के DEO रोहित चौधरी ने बताया कि स्कूल प्रबंधन बार-बार सबूत पेश करने में विफल रहा, जिसके बाद सरकार के आदेशानुसार यह कदम उठाया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इससे छात्रों की पढ़ाई पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ेगा।

