- मुख्यमंत्री की ‘गौरवशाली गुजरात कॉन्क्लेव’ में उत्साहजनक उपस्थिति और संबोधन
विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए रोडमैप तैयार करने वाला गुजरात देश का पहला राज्य - अहमदाबाद
अहमदाबाद में आयोजित ‘गौरवशाली गुजरात कॉन्क्लेव’ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि आज गुजरात और विकास एक-दूसरे के पर्याय बन गए हैं। इसके मूल में प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की विकास की राजनीति है, जिसने एक नया इतिहास रचा है। उन्होंने आगे कहा कि गुजरात आज विकास का रोल मॉडल बन चुका है। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि गुजरात को लगभग ढाई दशकों तक नरेंद्र भाई का नेतृत्व और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। स्थिर और मजबूत राजनीतिक नेतृत्व के परिणामस्वरूप गुजरात ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। पिछले 24 वर्षों में गुजरात की अर्थव्यवस्था तेरह गुना बढ़ी है। देश की कुल जीडीपी में गुजरात की हिस्सेदारी 8.2 प्रतिशत से अधिक है, जबकि देश के कुल औद्योगिक उत्पादन में गुजरात का योगदान 17 प्रतिशत से भी ज्यादा है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि चाहे प्रधानमंत्री जी का ‘विकसित भारत’ का संकल्प हो या ‘आत्मनिर्भर भारत’ का, गुजरात हर संकल्प को पूरा करने में सबसे आगे रहा है। ‘विकसित भारत के लिए विकसित गुजरात’ के संकल्प के साथ ‘विजन डॉक्यूमेंट 2047’ रोडमैप तैयार करने वाला गुजरात देश का पहला राज्य है। वर्ष 2047 तक गुजरात की जीडीपी को 3.5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। गुजरात अपने सभी नागरिकों के लिए ‘लिविंग वेल, अर्निंग वेल’ (बेहतर जीवन, बेहतर कमाई) को प्राथमिकता देता है। गुजरात में लोगों की औसत आयु 70 वर्ष है, जिसे बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से 2047 तक 84 वर्ष तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रधानमंत्री के समावेशी और टिकाऊ विकास के विजन को चरितार्थ करने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट’ का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘वोकल फॉर लोकल’ मंत्र को ध्यान में रखते हुए ‘वाइब्रेंट रीजनल कॉन्फ्रेंस’ का आयोजन किया जा रहा है। सरकार विकास को हर जिले तक पहुँचाने के लिए कार्यरत है। गुजरात फिनटेक, ग्रीन ग्रोथ, बायोटेक्नोलॉजी, ड्रोन, सेमीकंडक्टर, एआई (AI) जैसे ‘न्यू एज’ सेक्टर्स में आगे बढ़ने और ‘चिप से लेकर शिप’ के निर्माण के लिए तैयार है। आने वाले वर्षों में गुजरात के शहरों का सर्वांगीण विकास किया जाएगा और वे ‘होलिस्टिक डेवलपमेंट’ के जरिए ग्रोथ हब बनेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि केंद्रीय स्तर पर नीति आयोग की तर्ज पर गुजरात ने ‘ग्रीट’ (GRIT) का गठन किया है। वर्ष 2035 में गुजरात की स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होंगे और यह ‘अमृत वर्ष’ एक मील का पत्थर साबित होगा। गुजरात के विकास के लिए ‘चार आई’ (4-I) – इन्फ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशन, इंडिविजुअल्स और इंस्टीट्यूशंस पर आधारित योजना बनाई गई है। एक मीडिया संस्थान द्वारा आयोजित इस ‘गौरवशाली गुजरात कॉन्क्लेव’ में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति और संबोधन अत्यंत उत्साहजनक रहा।इस कॉन्क्लेव में सीनियर एग्जीक्यूटिव एडिटर अभिषेक कपूर, एएमसी (AMCU) की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन देवांग दाणी सहित अन्य पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक और युवा उपस्थित रहे।

