अहमदाबाद । पंजाब बिरादरी और नवरंगपुरा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में आगामी 28 दिसंबर 2025 (रविवार) को 33वें पंजाबी हिंदू-सिख युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम नवरंगपुरा बस स्टैंड के पीछे स्थित श्री पंजाबी सेवा समाज हॉल में आयोजित होगा। संस्था के अध्यक्ष नवीन पुनयानी ने बताया कि यह सम्मेलन विवाह योग्य युवाओं को एक साझा मंच प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे रजिस्ट्रेशन और डायरेक्टरी वितरण के साथ शुरू होगा, जिसके बाद दो सत्रों में परिचय सम्मेलन चलेगा। दोपहर 1:00 बजे लंच की व्यवस्था रहेगी और शाम 5:00 बजे कार्यक्रम का समापन होगा। इस आयोजन को सफल बनाने में उपाध्यक्ष प्रवेश मल्होत्रा, सचिव शम्मी गुगलानी और पूरी टीम जुटी हुई है। समाज के पदाधिकारियों ने योग्य प्रत्याशियों और उनके परिजनों को इस अवसर पर सादर आमंत्रित किया है।

