इफको के अध्यक्ष दिलीप संघाणी ने देवनहल्ली बेंगलुरु स्थित अत्याधुनिक नैनो उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन किया
विज्ञान + नवाचार = किसान कल्याण : दिलीप संघाणी
बेंगलुरु
उर्वरक क्षेत्र की भारत की अग्रणी सहकारी संस्था इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइज़र कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने कर्नाटक के देवनहल्ली, बेंगलुरु में अपने अत्याधुनिक नैनो उर्वरक संयंत्र का उद्घाटन किया। इस संयंत्र का उद्घाटन IFFCO एवं NCUI के अध्यक्ष दिलीप संघाणी ने किया, उद्घाटन समारोह के दौरान संयंत्र का विस्तृत निरीक्षण किया और नैनो उर्वरक के उत्पादन, गुणवत्ता मानकों एवं तकनीकी क्षमताओं की जानकारी ली. इस दौरान संघाणी ने कहा की, यह संयंत्र माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के ‘सहकार से समृद्धि’ के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
यह अत्याधुनिक नैनो उर्वरक संयंत्र, जो 12 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, प्रतिदिन 2 लाख बोतलें नैनो यूरिया प्लस का उत्पादन करने में सक्षम है। दीर्घकालिक दृष्टि से यह दक्षिण भारत में पारंपरिक यूरिया पर निर्भरता को काफी कम करेगा, आयात लागत घटाएगा और सटीक खेती (Precision Farming) को बढ़ावा देगा। देवनहल्ली में स्थापित यह अत्याधुनिक संयंत्र तकनीकी उत्कृष्टता का प्रतीक है, जहां नवीनतम तकनीकों और प्रगतिशील प्रक्रियाओं का उपयोग करके उर्वरकों का उत्पादन किया जाता है।
उद्घाटन और संयंत्र निरीक्षण के बाद संघाणी ने संयंत्र के अधिकारियों और वैज्ञानिकों के साथ विशेष संवाद किया। इस दौरान उन्होंने नैनो उर्वरकों के महत्व, उनकी भूमिका और भारत में कृषि के भविष्य पर अपने विचार साझा किए तथा नवाचार आधारित सहकारी रणनीतियों को सुदृढ़ करने के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया।
इफको के उपाध्यक्ष बलवीरसिंह, पूर्व अध्यक्ष के श्रीनिवासन गौडा, प्रबंध निदेशक के जे पटेल, प्रलादसिंह, विजयशंकर राय, विवेक कोहले, सुब्रजीत पाधी, मारा गंगा रेड्डी, वाल्मीकि त्रिपाठी, जगदीपसिंह नक्कई, जयेश रादड़िया, उमेश त्रिपाठी, भावेश रादडिया, प्रेमचंद मुनशी, मुकुल कुमार, नैनो इकाई हेड संजय कुलश्रेष्ठ समेत निदेशक मंडल के सदस्यों परिजनों के साथ उपस्थित रहे।

