इस्लामाबाद
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान शुक्रवार को पाकिस्तान की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंचे। यह दौरा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निमंत्रण पर हो रहा है। इस यात्रा को दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे भाईचारे और सहयोगी रिश्तों के लिहाज से अहम माना जा रहा है।यूएई राष्ट्रपति का विमान जैसे ही पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ, पाकिस्तान वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने उसे हवाई सलामी दी। नूर खान एयरबेस पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने स्वयं उनकी अगवानी की। शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयान इससे पहले जनवरी में निजी यात्रा पर पाकिस्तान आए थे, लेकिन यूएई राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी पहली आधिकारिक यात्रा है।पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के अनुसार, यूएई राष्ट्रपति के साथ एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। इस दौरान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और यूएई राष्ट्रपति के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी, जिसमें दोनों देश व्यापार, निवेश, ऊर्जा, विकास और क्षेत्रीय स्थिरता जैसे अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

