केरल स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन (KSBC) ने बताया कि क्रिसमस और नए साल के सीजन के पहले चार दिनों में राज्य में शराब की बिक्री 332.62 करोड़ रुपए तक पहुंच गई। यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले करीब 18.99% अधिक है। पिछले वर्ष इसी अवधि में 279.54 करोड़ रुपये की बिक्री हुई थी।अधिकारियों के मुताबिक, सबसे ज्यादा बिक्री 24 दिसंबर को हुई, जब शराब की बिक्री 114.45 करोड़ रुपये तक पहुंची। 22 दिसंबर को 77.62 करोड़, 23 दिसंबर को 81.34 करोड़ और 25 दिसंबर को 59.21 करोड़ रुपये की बिक्री हुई।

