काशीपुर
उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर में कुछ युवकों ने खुद को बजरंग दल से जुड़ा कार्यकर्ता बताकर एक कश्मीरी युवक की पिटाई कर दी। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। 2 मिनट 28 सेकेंड के इस वीडियो में तीन युवक एक कश्मीरी से जबरन भारत माता की जय बुलवाते नजर आ रहे हैंपहले युवक ने सिर्फ भारत की जय बोला था, जिसके कारण युवक उसे गाली देकर पीटने लगते हैं। इस दौरान कश्मीरी युवक उनसे हाथ जोड़कर छोड़ने की अपील करता है, लेकिन वो नहीं मानते और उसे जमीन पर गिराकर थप्पड़ मारने लग जाते है।इनमें से एक युवक लोहे की रॉड लाने को भी कहता है। सबसे हैरानी की बात तो ये है कि ये पूरी घटना मेन रोड पर हुई और कोई भी युवक को बचाने के लिए सामने नहीं आया। हालांकि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा-सामाजिक सौहार्द और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में शांति और भाईचारा बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। घटना ऊधम सिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र की है। यह घटना 22 दिसंबर की बताई जा रही है, जबकि इसका वीडियो 24 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ, जिसके बाद मामला सार्वजनिक हुआ।

