अहमदाबाद । नए साल के जश्न को देखते हुए अहमदाबाद पुलिस ने शहर के प्रमुख मार्गों के लिए विशेष गाइडलाइन और रूट डायवर्जन लागू किया है: प्रमुख मार्ग बंद: 31 दिसंबर की रात C.G. रोड पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। वहीं, सिन्धु भवन रोड पर ‘झाझरमान’ से ‘ताज होटल’ तक का रास्ता बंद रहेगा। S.G. हाईवे पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, उन्हें रिंग रोड का उपयोग करना होगा। पकवान से साणंद और नेहरूनगर से इस्कॉन तक बस पार्किंग पर भी रोक लगाई गई है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे शहर को ‘नो फ्लाई ज़ोन’ घोषित किया गया है। मीठाखली से कॉमर्स छह रास्ता होकर C.G. रोड की ओर जाया जा सकेगा। सिन्धु भवन की ओर जाने वाले लोग झाझरमान से आंबली ओवरब्रिज होकर शीलज की तरफ जा सकेंगे। अहमदाबाद पुलिस ने नए साल के उत्सव को शांतिपूर्ण बनाने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

