गांधीनगर । अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की तिथि के साथ ही गांधीनगर के रायसण स्थित श्री रामजी मंदिर का द्वितीय पाटोत्सव भी आगामी 31 दिसंबर, बुधवार (पोष सुद द्वादशी) को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा। नवनिर्मित पंचेश्वर तालाब के किनारे स्थित इस मंदिर में उत्सव की तैयारियाँ जोरों पर हैं। धार्मिक अनुष्ठानों की रूपरेखा: पंचेश्वर मंदिर समिति के अनुसार, पाटोत्सव का शुभारंभ सुबह 9:30 बजे श्री राम यज्ञ से होगा, जिसकी पूर्णाहुति 11:30 बजे होगी। इसके पश्चात भगवान को छप्पन भोग अन्नकूट अर्पित किया जाएगा और महाआरती होगी। दोपहर में महिला मंडलों द्वारा भजन कीर्तन और रात 9:00 बजे सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। यज्ञाचार्य दीपक कुमार पंड्या के सान्निध्य में होने वाले इस यज्ञ के मुख्य यजमान संदीपभाई पटेल और हार्दिक कुमार पटेल होंगे। मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाने की सेवा डॉ. संयम ब्रह्मभट्ट और छप्पन भोग की सेवा विपुलभाई पटेल द्वारा दी गई है। पंचेश्वर मंदिर गांधीनगर का प्रमुख केंद्र है, जहाँ पांचों समय की आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं। मंदिर समिति ने सभी धर्मप्रेमियों को इस पाटोत्सव का लाभ लेने के लिए आमंत्रित किया है।

