अहमदाबाद
शहर अहमदाबाद राणा ज्ञाति की ‘प्रतिभा सहायक टीम’ द्वारा वर्ष 2024-2025 के होनहार विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु प्रथम पुरस्कार वितरण कार्यक्रम “प्रतिभा उत्सव: From Education to Excellence” का भव्य आयोजन किया गया। इसनपुर स्थित मुखी की वाड़ी में आयोजित इस समारोह में समाज के उन मेधावी सितारों को सम्मानित किया गया जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस गौरवपूर्ण अवसर पर जूनियर केजी से लेकर कॉलेज स्तर तक के कुल 301 विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर उनकी शैक्षणिक उपलब्धियों को सराहा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संस्था के अध्यक्ष श्री कल्पेश प्रवीणभाई राणा उपस्थित रहे। समारोह की गरिमा बढ़ाते हुए समाज के विभिन्न पेशेवर विशेषज्ञों ने भी शिरकत की, जिनमें डॉ. विरल राणा, डॉ. रौनक राणा, डॉ. भौमिक राणा, सीए निशांत राणा, सीएस गोपी राणा, प्रिंसिपल मनोज राणा और एडवोकेट उज्ज्वल राणा शामिल थे। इन गणमान्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने और उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। प्रतिभा सहायक टीम के 20 उत्साही सदस्यों द्वारा इस पूरे आयोजन का सुचारू प्रबंधन किया गया। “प्रतिभा उत्सव” का मुख्य उद्देश्य समाज के युवाओं की प्रतिभा को पहचानना और उन्हें उचित मंच प्रदान कर प्रोत्साहित करना है। पुरस्कार वितरण के पश्चात समाज के समस्त सदस्यों एवं परिवारजनों के लिए सामूहिक स्वरुचि भोज का भी आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित समाजजनों ने इस पहल की सराहना की और बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की।

