- अब घर बैठे ऑनलाइन मिलेगा ‘अंबाजी प्रसादम’
अंबाजी
विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ अंबाजी में आगामी 3 जनवरी 2026 को मां जगदंबा का प्राकट्य दिवस ‘पोषी पूनम’ हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के प्रशासक श्री कौशिक मोदी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इस अवसर पर गब्बर से पावन ज्योत लाई जाएगी और 40 झांकियों वाली भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। उत्सव में 101 यजमानों द्वारा महाशक्ति यज्ञ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और 2100 किलो सुखड़ी प्रसाद का वितरण मुख्य आकर्षण होंगे। श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क भोजन और विशेष सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसी के साथ, मंदिर ट्रस्ट ने दूर-दराज के भक्तों के लिए ‘अंबाजी प्रसादम’ किट सेवा शुरू की है। 1 जनवरी 2026 से श्रद्धालु मंदिर की वेबसाइट (www.ambajitemple.in) के माध्यम से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे। भारतीय डाक विभाग के साथ हुए समझौते के तहत अब मां अंबाजी का मोहनथाल प्रसाद, चिक्की, कुमकुम और रक्षा पोटली सीधे भक्तों के घर तक पहुंचाई जाएगी। यह पहल धर्म और तकनीक के माध्यम से श्रद्धालुओं को घर बैठे माताजी के आशीर्वाद से जोड़ने का एक सराहनीय प्रयास है।

