अहमदाबाद
गुजरात राज्य मार्ग परिवहन निगम (GSRTC), जिसे आम जनता ‘ST’ के नाम से जानती है, उसने अपने किराए में मामूली बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है । निगम के संचालक मंडल द्वारा लिए गए सर्वसम्मति के फैसले के अनुसार, राज्य में 1 जनवरी 2026 की मध्यरात्रि (00:00 बजे) से बसों के किराए में 3% की वृद्धि लागू हो जाएगी । आम आदमी और छोटे सफर पर कम असर राहत की बात यह है कि इस वृद्धि का सबसे अधिक उपयोग होने वाली लोकल सेवाओं पर बहुत कम असर पड़ेगा । आंकड़ों के अनुसार, लोकल बसों के लगभग 85% यात्री (करीब 10 लाख दैनिक यात्री) 48 किलोमीटर तक का सफर करते हैं । नई दरों के मुताबिक:9 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है ।10 से 60 किलोमीटर तक की यात्रा के लिए केवल 1 रुपये की मामूली वृद्धि होगी । अन्य राज्यों की तुलना में अब भी <Running Header>ष्ट किया है कि इस वृद्धि के बावजूद गुजरात ST का किराया अन्य पड़ोसी राज्यों की तुलना में काफी कम है । उदाहरण के लिए, लोकल सर्विस में प्रति किलोमीटर सीट किराया गुजरात में रु.0.91 है, जबकि महाराष्ट्र में रु.1.68, उत्तर प्रदेश में रु.1.30 और राजस्थान में रु.1.00 है । इसी तरह एक्सप्रेस सेवाओं में भी गुजरात का किराया रु.0.97 के साथ सबसे किफायती बना हुआ है । आधुनिकीकरण और नई नियुक्तियाँ किराया वृद्धि का मुख्य उद्देश्य निगम को स्वनििर्भर (आत्मनिर्भर) बनाना और सुविधाओं को अत्याधुनिक करना है । पिछले 14 महीनों में 1,475 नई B.S. 6 बसें शामिल की गई हैं और आगामी वर्ष में 2,060 नई बसें लाने की योजना है । साथ ही, सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 2,320 कंडक्टरों की नियुक्ति की गई है और जल्द ही 3,084 ड्राइवरों व 1,658 हेल्पर्स की भर्ती भी की जाएगी । यात्रियों की सुविधा के लिए अब बसों के भीतर ही 3,000 स्मार्ट ईटीएम (ETM) मशीनों के जरिए डिजिटल पेमेंट की सुविधा भी शुरू कर दी गई है ।
gujaratvaibhav.com

