गुवाहाटी
असम सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए ‘बाबू स्कीम’ के तहत मासिक भत्ता देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 1 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी।मुख्यमंत्री ने बताया कि योजना के तहत 1 फरवरी से पात्र पुरुष छात्रों के बैंक खातों में सीधे आर्थिक सहायता भेजी जाएगी। ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे छात्रों को हर महीने 1,000 रुपए और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों को 2,000 रुपए दिए जाएंगे।जिन छात्रों के माता-पिता सरकारी कर्मचारी हैं या जिनके परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रुपए से अधिक है, वे इस योजना के पात्र नहीं होंगे।

