जूनागढ़
गिरनार की पावन तलहटी में आयोजित होने वाला ऐतिहासिक महाशिवरात्रि मेला इस वर्ष ‘मिनी कुंभ’ के भव्य स्वरूप में नजर आएगा। गुजरात सरकार और साधु-संतों के साझा संकल्प से इस मेले को आधिकारिक रूप से ‘मिनी कुंभ’ घोषित किया गया है। राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी के मार्गदर्शन में प्रशासन ने यहाँ विश्व स्तरीय सुविधाएं और चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है। गिरनार मंडल के अध्यक्ष इंद्रभारती बापू और जगतगुरु महेंद्रानंदगिरी बापू ने समस्त श्रद्धालुओं को इस उत्सव में आमंत्रित किया है। मेले के दौरान विभिन्न अखाड़ों द्वारा पारंपरिक रावटियाँ (तंबू) स्थापित की जाएंगी, जहाँ भजन और अन्नक्षेत्र (भोजन) की अविरल सेवा चलेगी। महेंद्रानंदगिरी बापू ने गिरनार की महिमा बताते हुए कहा कि यह भगवान दत्त और माँ अंबा का निवास स्थान है, जहाँ आने वाला हर भक्त शिवमय हो जाता है। महाशिवरात्रि की मध्यरात्रि को निकलने वाली भव्य ‘रवेड़ी’ (शाही जुलूस) होगी। मान्यता है कि इस जुलूस में सिद्ध पुरुष और अदृश्य शक्तियां भी शामिल होती हैं। रवेड़ी का समापन मृगी कुंड में शाही स्नान के साथ होगा। पौराणिक कथाओं के अनुसार, स्वयं महादेव और गुप्त तपस्वी इस कुंड में स्नान करने आते हैं। पाँच दिनों तक चलने वाले इस आध्यात्मिक महापर्व में लाखों श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है। सरकार और संतों के बीच बेहतर समन्वय के कारण इस बार व्यवस्थाएं पहले से कहीं अधिक सुदृढ़ हैं, जिससे सनातन धर्म का यह संदेश पूरे विश्व में प्रसारित होगा। gujaratvaibhav.com

