द्वारका । जामखंभालिया-जामनगर हाईवे पर एक हृदयविदारक हिट एंड रन की घटना सामने आई है, जिसमें एक अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार फूफा और उनके भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना दाता गांव के समीप तब घटी, जब परिवार एक धार्मिक कार्यक्रम से लौट रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही जान चली गई, जबकि बाइक पर सवार एक 10 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दुखद घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है।
हादसे के समय वहां से गुजर रहीं जामनगर की सांसद पूनमबेन माडम ने मानवता की मिसाल पेश की। दुर्घटना को देखते ही उन्होंने तुरंत अपनी कार रुकवाई और गंभीर रूप से घायल बच्चे को तत्काल अस्पताल पहुँचाने की व्यवस्था की। उनकी इस समयसूचकता के कारण घायल बच्चे को त्वरित उपचार मिल सका। दूसरी ओर, दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हुए कार चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश तेज कर दी है।

