सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल)
पश्चिम बंगाल की CM मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा किसी धर्म में विश्वास नहीं करती, केवल झूठ फैलाने में विश्वास करती है।दक्षिण 24 परगना जिले के सागर द्वीप में रैली में ममता ने आरोप लगाया कि गंभीर रूप से बीमार लोगों को भी वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेसिव रिविजन (SIR) के दौरान मतदान केंद्र पर वैधता साबित करने के लिए कतारों में खड़ा किया गया।हम SIR के दौरान लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार और मौतों के खिलाफ मंगलवार को कोर्ट में याचिका दायर कर रहे हैं।ममता ने पूछा अगर कोई अपने बूढ़े माता-पिता को पहचान साबित करने के लिए लाइन में खड़ा कर दे, तो भाजपा नेताओं को कैसा लगेगा?ममता ने दावा किया कि जब से SIR शुरू हुआ है, डर के मारे कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य अस्पताल में भर्ती हैं।

