- ‘गुर्जर राष्ट्रवीणा’ के संपादक के रूप में हिंदी सेवा और राष्ट्रभाषा के प्रचार-प्रसार हेतु मिला राष्ट्रीय सम्मान
अहमदाबाद/ श्रीनाथद्वारा
राजस्थान की अग्रणी साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था साहित्य मंडल, श्रीनाथद्वारा द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘राष्ट्रीय बाल साहित्य समारोह-2026’ में अहमदाबाद के प्रतिष्ठित साहित्यकार और संपादक शरद जोषी को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए गौरवशाली सम्मान से नवाजा गया। शरद जोषी को यह सम्मान न केवल उनके साहित्यिक लेखन के लिए, बल्कि ‘गुर्जर राष्ट्र’ के कुशल संपादन और उसके माध्यम से हिंदी भाषा के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु उनके द्वारा किए गए दशकों लंबे संघर्ष के लिए दिया गया है। एक संपादक के रूप में उन्होंने हिंदी साहित्य की अलख जगाने और लेखकों को एक सशक्त मंच प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। गैर-हिंदी भाषी क्षेत्र में रहकर हिंदी के संवर्धन के प्रति उनके इसी जुनून को संस्था ने ‘अनुपम योगदान’ के रूप में रेखांकित किया। समारोह के दौरान संस्था के प्रधानमंत्री श्याम प्रकाश देवपुरा और अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा द्वारा शरद जी को ‘साहित्य सुधाकर’ की मानद उपाधि से विभूषित किया गया। इसके साथ ही, उन्हें चेन्नई के डॉ. संजय रामन द्वारा प्रदत्त ‘डॉ. के.आर. कल्याण रामन स्मृति सम्मान-2026’ एवं नकद राशि भेंट कर सम्मानित किया गया।

