अहमदाबाद । गुजरात पुलिस के अंतर्गत अहमदाबाद ग्रामीण जिले में तैनात 19 पुलिस निरीक्षकों (PI) और 41 पुलिस उप-निरीक्षकों (PSI) का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया गया है। अहमदाबाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (SP) द्वारा आज, 7 जनवरी 2026 को इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किए गए हैं। अहमदाबाद ग्रामीण जिले के एसपी द्वारा की गई इस कार्रवाई को प्रशासनिक प्रक्रिया का हिस्सा बताया गया है। जिले के विभिन्न पुलिस थानों में तैनात कुल 60 अधिकारियों को आंतरिक रूप से इधर से उधर किया गया है। लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे हुए अधिकारियों के अचानक तबादले से पुलिस विभाग के भीतर काफी हलचल देखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, तबादलों की इस सूची में विशेष रूप से उन अधिकारियों को शामिल किया गया है जो काफी समय से एक ही पद या थाने पर तैनात थे। इन सभी अधिकारियों को अब नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि स्थानांतरित किए गए सभी अधिकारियों को तुरंत अपनी नई नियुक्ति वाली जगह पर हाजिर होना होगा।

