ट्रस्टी गोपीराम गुप्ता ने इस सफल आयोजन के लिए नगर निगम के आयोजकों और वंशराज को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं
अहमदाबाद
श्री अहमदाबाद हिंदी शिक्षण द्वारा संचालित हिंदी प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 1 से 8 तक के 250 विद्यार्थियों ने साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित भव्य ‘फ्लावर शो’ का आनंद लिया। नगर निगम द्वारा आयोजित यह प्रदर्शनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जहाँ पुष्पों के माध्यम से भारतीय संस्कृति का सुंदर चित्रण किया गया है। विद्यालय के मैनेजिंग ट्रस्टी गोपीराम गुप्ता के मार्गदर्शन में बच्चों के लिए 5 विशेष बसों और अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा तैयार किए गए ‘बैंड’ का औपचारिक उद्घाटन भी किया गया, जिसकी दर्शकों ने जमकर प्रशंसा की। कार्यक्रम में प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग के प्राचार्य और शिक्षक भी मौजूद रहे। ट्रस्टी गोपीराम गुप्ता ने इस सफल आयोजन के लिए नगर निगम के आयोजकों और वंशराज जी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

