PHDCCI द्वारा ‘विकसित भारत 2047 के लिए PACS-नेतृत्व वाले स्मार्ट को-ऑपरेटिव्स’ पर राष्ट्रीय कार्यशाला का दिलीप संघाणी की अध्यक्षता मे आयोजन
PHDCCI का आयोजन सहकारिता के भविष्य को दिशा देने वाला है: दिलीप संघाणी
अहमदाबाद
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) की कोपरेटीव कमिटी के अध्यक्ष पद पर दिलीप सांघानी की नियुक्ति के बाद PHDCCIद्वारा नई दिल्ली में“विकसित भारत 2047 के लिए PACS-नेतृत्व वाले स्मार्ट कोऑपरेटिव्स (Building PACS-led Smart Cooperatives for a Viksit Bharat @2047)”विषय पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता सहकारिता क्षेत्र के वरिष्ठ नेता,NCUI, IFFCO & GUJCOMASOL के अध्यक्ष दिलीप संघाणी ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिलीप संघाणी ने कहा कि यह दूरदर्शी विषय सहकारिता के भविष्य को दिशा देने वाला है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण पहल के लिए PHDCCI को विशेष रूप से बधाई दी और कहा कि यह आयोजन देश में प्राथमिक कृषि साख समितियों (PACS) को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
संघाणी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गठित सहकारिता मंत्रालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिता क्षेत्र के लिए उठाए गए कदम उल्लेखनीय हैं। मंत्रालय की स्थापना के बाद PACS को सशक्त बनाने, उन्हें आधुनिक और बहुआयामी बनाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि देश में नए मॉडल बायलॉज (Model Bye-Laws) को लागू करने की पहल सहकारिता विकास में महत्वपूर्ण साबित होगी। मंत्रालय ऑफ को-ऑपरेशन की स्थापना, PACS का कंप्यूटरीकरण, बहुराज्य सहकारी समितियों से जुड़े नीतिगत सुधार, तथा पारदर्शिता और जवाबदेही पर दिया गया विशेष जोर — इन सभी पहलों से सहकारी आंदोलन को नई दिशा और गति मिली है।
कार्यशाला में PACS को स्मार्ट, तकनीक-सक्षम और बहुउद्देश्यीय सहकारी संस्थाओं के रूप में विकसित करने पर विचार-विमर्श किया गया, ताकि वेविकसित भारत 2047के लक्ष्य में प्रभावी योगदान दे सकें।
इस राष्ट्रीय कार्यशाला में डॉ. सुधांशु (सचिव, APEDA), प्रकाश नैनकवरे (प्रबंध निदेशक, NFCSSF), डॉ. रंजीत मेहता (मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं महासचिव, PHDCCI) तथा डॉ. जतिंदर सिंह (उप महासचिव, PHDCCI) सहित देशभर से आए PACS के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

