अहमदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन वितरित करेगाः प्रवीण गर्ग
अहमदाबाद । श्री संकटमोचन महावीर मंदिर-रांचरडा (नीब करोरी बाबा मंदिर) की ओर से 18 जनवरी को तीसरे ‘राम रोटी सेवा रथ’ का भव्य लोकार्पण किया जाएगा। मंदिर के संस्थापक डॉ. प्रवीण गर्ग ने बताया कि यह रथ प्रतिदिन अहमदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन वितरित करेगा। यह मंदिर देश का चौथा ऐसा स्थान है जहाँ हनुमान जी शयनावस्था में विराजमान हैं। भक्ति के साथ यहाँ सामाजिक सेवा के कार्य भी निरंतर चलते हैं, जिनमें 300 बच्चों द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ, हर बुधवार और रविवार को मंदिर परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच और दवा वितरण , निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच और कंबल वितरण प्रमुख हैं। इस सेवा कार्य में किरीटभाई पटेल, भरतभाई जोशी, राहुल बारोट, नीरवभाई पटेल, भरतभाई देसाई और ऋषभभाई शाह जैसे समर्पित भक्त अपना निस्वार्थ योगदान दे रहे हैं। gujaratvaibhav.com

