अहमदाबाद । एशिया का सबसे बड़ा अस्पताल ‘सिविल मेडिसिटी’ एक बार फिर चिकित्सा के क्षेत्र में इतिहास रचने जा रहा है। अस्पताल के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग द्वारा 17 से 23 जनवरी तक 18वें अंतरराष्ट्रीय ब्लैडर एक्सट्रोफी वर्कशॉप का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में अमेरिका के सिएटल और फिलाडेल्फिया तथा कनाडा के प्रतिष्ठित अस्पतालों के विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। अस्पताल के ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ में भारत के 15 राज्यों और नेपाल के कुल 125 मरीजों का उपचार किया जाएगा। पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि वर्कशॉप के दौरान लगभग 20 जटिल सर्जरी कर बच्चों को नया जीवन देने का प्रयास किया जाएगा। इस आयोजन की वैश्विक प्रतिष्ठा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिका, कनाडा, स्पेन, बेल्जियम और स्विट्जरलैंड सहित 14 देशों के डॉक्टर यहाँ ट्रेनिंग लेने आ रहे हैं। यह वर्कशॉप गुजरात को ग्लोबल मेडिकल हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा मील
का पत्थर है।

