कांडला । दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी (DPA), कांडला ने भारत का 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाया। इस विशेष अवसर पर, DPA के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह (IRSME) ने गोपालपुरी स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। समारोह में उपाध्यक्ष नीलाभ्र दासगुप्ता, सीवीओ जे.के. राठौड़ और गांधीधाम नगर निगम के आयुक्त मनीष गुरवानी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान एक भव्य झांकी (Tableau) परेड निकाली गई, जिसमें विभिन्न राज्यों की जीवंत संस्कृति का प्रदर्शन किया गया, जो आत्मनिर्भर भारत के प्रति पोर्ट अथॉरिटी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।इसी प्रकार, इफ्को (IFFCO) कांडला द्वारा भी उदय नगर टाउनशिप में गरिमापूर्ण समारोह आयोजित किया गया। यहाँ मुख्य अतिथि ए.के. शर्मा (निदेशक-तकनीकी) ने महाप्रबंधक अनिरुद्ध विक्रम सिंह की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। सुरक्षा सेवाओं द्वारा ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया और विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने मार्च-पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान एकता सिंह (अध्यक्ष, सुरभि महिला क्लब) द्वारा एक “आनंद मेला” भी आयोजित किया गया, जिसमें इफ्को के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। gujaratvaibhav.com
