अहमदाबाद । गुजरात में सबसे बड़ा पासपोर्ट सेवा केंद्र अहमदाबाद के बापुनगर में 7 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इस केंद्र की क्षमता 2,000 आवेदकों की है। इसके शुरू होने के बाद मिठाखली पासपोर्ट केंद्र बंद कर दिया जाएगा। नए पासपोर्ट केंद्र में 3 विंग होंगी, जिनमें कुल 36 काउंटर होंगे। मिठाखली के पुराने पासपोर्ट केंद्र में प्रतिदिन 800 आवेदकों के पासपोर्ट दस्तावेज़ जमा होते हैं। लेकिन जगह की कमी के कारण लोगों को बैठने की जगह नहीं मिल पाती, साथ ही पार्किंग की समस्या भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती है। बापुनगर के व्हाइट हाउस में स्थित नए पासपोर्ट केंद्र में इन बातों का ध्यान रखा गया है। बापुनगर में नया केंद्र शुरू होने से पूर्व अहमदाबाद से आने वाले लोगों और खेड़ा, आणंद, नडियाद के लोगों को सुविधा होगी।

