अहमदाबाद। पिछले 12 वर्षों से दृष्टिहीन भाई बहनों के लिए कार्य कर रही संस्कृति मानव सेवा संस्थान, थलतेज, गुरुकुल रोड, अहमदाबाद द्वारा इन दृष्टिहीनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए करियर की काउंसलिंग, शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराना तथा रोजगार और नौकरी के लिए उन्हें प्रशिक्षित करने् का काम किया
जा रहा है। इसी कडी में संस्कृति मानव सेवा संस्थान ने पहली बार इतिहास रचा है। रेनकोट का वितरण करीब 200 दृष्टिहीन और दिव्यांग बहन भाइयों को भेंट देखकर राहत पहुंचाई है, जिससे इन दृष्टिहीन एवं दिव्यांगों के अंदर खुशी की लहर देखी गई। इस अवसर दृष्टिहीन एवं दिव्यांगों ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, बहुत बड़ी-बड़ी संस्थाएं काम कर रही हैं…. लेकिन इस बारिश के मौसम में कोई हमारे बारे में नहीं सोचता और हम संस्कृति मानव सेवा संस्थान ने हमारे लिए इस बारे में सोचा और संस्था इसी तरह सभी दिव्यांग जनों की सेवा करती रहेगी और उनको प्रशिक्षण देकर उनके पैरों पर खड़ा करने का यह आयोजन और यह सफर हमेशा जारी रखेगी!

