नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता और लोकप्रियता की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि आने वाले 15-20 वर्षों तक देश में केवल मोदी का ही युग रहेगा। उन्होंने दावा किया कि अगर पीएम मोदी पार्टी के नेता नहीं रहे, तो भाजपा 150 सीटें भी नहीं जीत पाएगी। निशिकांत दुबे ने कहा, ‘जब पीएम मोदी आए, तब जो तबका कभी भाजपा का वोटर नहीं था, खासकर गरीब तबका, वह भाजपा का वोट बैंक बन गया। इसलिए 2029 का चुनाव भी पीएम मोदी के नेतृत्व में ही लड़ना होगा।’ निशिकांत दुबे ने कहा कि 2014 के बाद देश में सोशल मीडिया का जमाना आया है, अब 140 करोड़ लोग पत्रकार बन चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘पहले पत्रकारिता पर नियंत्रण होता था, अब सब कुछ खुला है। पीएम मोदी खुद हर चीज पर नजर रखते हैं। वो इतने जुड़ाव में रहते हैं कि जब मैं उनसे मिलता हूं तो वो मुझे मेरे क्षेत्र की ऐसी बातें बताते हैं जो मुझे भी नहीं पता होतीं। इसलिए उनके राज में कोई डीप स्टेट नहीं चल सकता।’ऑपरेशन ब्लूस्टार को लेकर उन्होंने बड़ा दावा किया कि इस कार्रवाई की योजना जनवरी-फरवरी 1984 में ही बन गई थी और इसमें ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर की सहमति ली गई थी। उनका कहना था, ‘ऑपरेशन ब्लूस्टार के समय ब्रिटिश सेना के अधिकारी अमृतसर में मौजूद थे। अगर हम किसी विदेशी देश की मदद से अपने ही लोगों से लड़ रहे हैं, तो फिर हम किस तरह का समाजवादी देश थे?’

