गांधीनगर । आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 23 जुलाई को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी होंगे. ये दोनों नेता राज्य में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित कर किसानों, पशुपालकों और आदिवासी नेताओं के मुद्दों को उठाएंगे. गुजरात आप के प्रदेश अध्यक्ष ईशुदान गढ़वी ने इसकी जानकारी दी. ईशुदान गढ़वी ने बताया कि 23 जुलाई को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान मोडासा में ‘किसान पशुपालक महापंचायत’ में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों और पशुपालकों को समर्थन देना है, और वहाँ वे इस समुदाय के हक और न्याय के लिए आवाज़ उठाएंगे. इसके बाद, 24 जुलाई को दोनों मुख्यमंत्री डेडियापाड़ा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस सभा का उद्देश्य हाल ही में गिरफ्तार किए गए आदिवासी नेता चैतर वसावा को समर्थन देना है. ईशुदान गढ़वी ने कहा कि केजरीवाल और मान चैतर वसावा पर लगाए गए झूठे मुकदमों के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे और उनके समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दो दिवसीय दौरे के दौरान ‘आप’ किसानों, पशुपालकों और आदिवासी समुदाय को अपने साथ जोड़ने का प्रयास करेगी. केजरीवाल और भगवंत मान का यह दौरा गुजरात के राजनीतिक माहौल में फिर से गर्माहट ला सकता है।

