अहमदाबाद। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MOSPI) देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जिसका उद्देश्य भारत की विकास यात्रा में आधिकारिक सांख्यिकी के योगदान को उजागर करना है। इस उत्सव का एक प्रमुख कार्यक्रम “अन्वेषा 2.0 – 2025” है, जो आज NSO (FOD) द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता है। इस आयोजन में 29 आकडाशास्त्र एवं अर्थशास्त्र महाविद्यालयों ने भाग लिया था। यह प्रतियोगिता 18 जुलाई 2025 को देश भर के राज्य मुख्यालय क्षेत्रों (एससीआरओ) में आयोजित की गई थी। यह क्विज़ अहमदाबाद, गुजरात में भी आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे विश्वविद्यालय के जूलॉजी हॉल में शुरू हुआ। इसमें NSO (FOD) के DDG जुनैद फारूकी, EnSU के DDG रजनीश माथुर, गुजरात राज्य के DES के निदेशक शामिल हुए राकेश पंड्या, विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रवेन्द्रसिंह और विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष संजय परदेशी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस प्रश्नोत्तरी में अहमदाबाद जिले के विभिन्न महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों के 58 विद्यार्थियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किए तीन विजेता टीमों को पुरस्कार दिए गए, जिनमें पहला पुरस्कार जे.जी. इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, दूसरा पुरस्कार जी.एल.एस. यूनिवर्सिटी और तीसरा पुरस्कार सेंट जेवियर्स कॉलेज को मिला।

