गांधीनगर । गुजरात राज्य की आंगनवाड़ी बहनों द्वारा पिछले दो साल से सरकार के सामने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर लगातार अभ्यावेदन दिए जा रहे हैं, फिर भी आज तक किसी भी मुद्दे का समाधान नहीं हुआ है. इसे देखते हुए भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासंघ द्वारा आगामी 4 अगस्त, 2025 को गांधीनगर स्थित सत्याग्रह छावनी में एक रैली और जनसभा का आयोजन किया जाएगा. भारतीय आंगनवाड़ी कर्मचारी महासंघ द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सोमवार, 4 अगस्त, 2025 को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक गांधीनगर स्थित सत्याग्रह छावनी में रैली और जनसभा होगी. यह निर्णय 12-13 जुलाई, 2025 को भारतीय मजदूर संघ गुजरात प्रदेश की कार्य समिति में चर्चा के बाद लिया गया है. आंगनवाड़ी कर्मचारी बहनों की मुख्य मांगों में बी.एल.ओ. कार्य से मुक्ति,एम.एम.वाई. स्टॉक के लिए पारिश्रमिक युक्त मुआवजा, एफ.आर.एस. समस्याओं का निवारण, अदालती फैसले का कार्यान्वयन, स्मार्ट मोबाइल की सुविधा,सीधी भर्ती, छुट्टियों में रिक्त पदों पर भर्ती और नाराज बहनों की समस्याओं का समाधान शामिल है।

