अहमदाबाद । पेन्शन भुगतान कार्यालय अहमदाबाद के सम्मानीय पेन्शनरों को और अच्छी सुविधा मिलती रहे उसके लिए सरकार द्वारा कार्यालय का रिनोवेशन करने का निर्णय लिया गया होने से सोमवार 21 जुलाई से इस कार्यालय की अस्थायी बैठक व्यवस्था जिला तिजोरी कार्यालय, अहमदाबाद सेशन्स कोर्ट के बगल में, भद्र, अहमदाबाद में की गई है। कार्यालय हाल के पते पर कार्यरत होने की जानकारी की जाएगी। जिसे सभी पेन्शनरों तथा संबंधितों को ध्यान में रखने का श्रेयान तिजोरी अधिकारी (पेन्शन) ने अनुरोध किया है।

