दक्षिण ध्रुव तक के ज्योतिमार्ग को दर्शाने वाले बाण स्तंभ के दर्शन किए
सोमनाथ । श्री सोमनाथ महादेव के पावन दर्शन के लिए भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण विभाग के मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ पधारे। इस अवसर पर श्री सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के जनरल मैनेजर विजयसिंह चावड़ा द्वारा उनका सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। चौहान ने सबसे पहले श्री सोमनाथ महादेव के दैवीय दर्शन किए और भगवान सोमेश्वर के पवित्र ज्योतिर्लिंग पर जलाभिषेक के साथ श्रद्धापूर्वक पूजा सामग्री अर्पित की। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी द्वारा शास्त्रोक्त मंत्रोच्चार और विधि-विधान के अनुसार माननीय मंत्री के लिए “सोमेश्वर महापूजा” की गई। इस महापूजा में अभिषेक, फूल, बिल्वपत्र, दूध, घी, मधु और सुगंधित द्रव्यों के साथ भगवान सोमनाथ जी की पूजा की गई। पूजा के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने समग्र राष्ट्र कल्याण, कृषि क्षेत्र के विकास और किसान कल्याण के लिए प्रार्थना की। शिवराज सिंह चौहान ने श्री सोमनाथ मंदिर परिसर में स्थित प्राचीन बाण स्तंभ का भी दौरा किया। उन्होंने बाण स्तंभ के समक्ष नमन करते हुए भारत की प्राचीन वैज्ञानिक और भौगोलिक दृष्टि को दर्शाने वाले इस अद्भुत स्मारक को देखकर कहा: “बाण स्तंभ प्राचीन भारतीय ज्ञान और विज्ञान की अखंड दृष्टि का जीवंत साक्षी है। यह हमारी संस्कृति की वैज्ञानिक परंपरा के प्रति अनंत श्रद्धा का प्रतीक है।”

