प्रभास-पाटण
विश्व प्रसिद्ध एवं भारत के बारह ज्योर्तिलिंगों में प्रथम सोमनाथ महादेव के भव्य एवं पवित्र मंदिर में 25 जुलाई से शुरू हो रहे पवित्र श्रावण मास की तैयारियां पूर्णता की ओर हैं। सोमनाथ दादा को पवित्र श्रावण मास में देश-विदेश के भक्तों द्वारा दर्ज कराई गईं सवा लाख बिल्व पूजा पवित्र वेदमंत्रोच्चार के साथ की जाएंगी। इसके उपरांत श्रावण के प्रथम दिन सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से महादेव शिखर पर ध्वजारोहण किया जाएगा एवं श्रावण के हर सोमवार को ढोल-शहनाई-पवित्र वेदमंत्रोच्चार तथा धुन-भजन के साथ सोमनाथ महादेव की पालकी यात्रा निकाली जाएगी जो भक्तजनों के साथ मंदिर प्रदक्षिणा करेगी। सोमनाथ महादेव को श्रावण मास में रोजाना संध्या को विभिन्न देव शृंगार किए जाएंगे। सोमनाथ मंदिर परिसर के आसपास सोमवार रात्रि के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। भक्तों को भीड़ और असुविधा का सामना न करना पड़े उसके लिए ट्रस्ट द्वारा निर्धारित किए दिनों में मंदिर प्रात:काल चार बजे दर्शन के लिए खुलेगा तथा रात्रि 10 बजे बन्द होगा एवं मासिक शिवरात्रि को रात्रि एक बजे दर्शन बन्द होगा। महामृत्युंजय जाप, सोमेश्वर पूजा और पाघपूजा में भक्त भाग लेंगे एवं पाघ अर्थात पगड़ी शृंगार की पगड़ी खास तैयार
की गई है।

