- श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के गोपीराम गुप्ता ने श्री राधाकृष्ण महाराज का सम्मान कर लिया आशीर्वाद
अहमदाबाद । श्री राधाकृष्ण जी महाराज के श्रीमुख से अहमदाबाद शहर कांकरिया स्थित वेदमंदिर के प्रांगण में गत 18 जुलाई से हो रही “ श्री शिव महापुराण कथा” के अवसर पर अहमदाबाद के शहरीजनों को एक अभूतपूर्व धर्म लाभ प्राप्त हो रहा है । काफी बड़ी संख्या में शहर के अग्रवाल समाज के लोगों एवं अग्रणियों की उपस्थिति इस आयोजन में देखने को मिल रही है आयोजन का समापन 24 जुलाई को होगा। उल्लेखनीय है कि इस समग्र आयोजन के विशेष आयोजक अग्रवाल समाज के अग्रणी कमलेश जैन, नंदकिशोर मुंदरा, मुकेश चाचण, रामावतार बजाज, विवेक सराफ, ललित अग्रवाल, सुभाष जोड़ीवाल, आनंद अग्रवाल, बालमुकुंद अग्रवाल, एवं अंजनी गुप्ता तथा संयोजक पथमेड़ा धाम के जाने माने सेवक आलोक सिंघल एवं मुख्य यजमान विनोद , (आर के ट्रेडिंग परिवार), राजकुमार गुप्ता, एवं दिनेश जगनानी परिवार है । इस समग्र आयोजन में श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा, श्री अग्रवाल सेवा समिति एवं श्री श्याम सेवा ट्रस्ट मुख्य सहयोगी है । इस अवसर पर आज समाज के अग्रणी गोपीराम गुप्ता ने उपस्थित रहते हुए परम श्रद्धेय महाराज श्री राधाकृष्ण को दुपट्टा प्रदान कर और राधे राधे का एक सुंदर चिन्ह प्रदान कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।

