अहमदाबाद: आज अहमदाबाद शहर में गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के नव-नियुक्त अध्यक्ष, अमित चावड़ा का गोमतीपुर क्षेत्र की ओर से भव्य स्वागत और सम्मान किया गया। इस अवसर पर गोमतीपुर के कॉर्पोरेटर इकबाल शेख तथा जुल्फी खान पठान, और प्रमुख नेताओं में गयासशेख, जिलानी शेख, कासम शेख, जलालदीन बुटवाला, दिलशा नेता, इमरान गडियाली, इरशाद खान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। अमित को विशाल पुष्पगुच्छ और तिरंगे के आकार की विशेष माला पहनाकर, उनके आगमन पर क्षेत्र के सभी अग्रणियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से गोमतीपुर क्षेत्र की कांग्रेस पार्टी की एकता और समर्पण की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई।

