अहमदाबाद
AIRSTSA का राष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल जिसमें अध्यक्ष मुकेश कुमार नागर, महामंत्री तपन चौधरी, कोषाध्यक्ष राज कुमार, उपाध्यक्ष सुमन कुमार, संयुक्त महामंत्री के मल्लेशम तथा संगठन मंत्री श्रीकांत उपस्थित रहे। उन्होंने नई दिल्ली में सांसद (लोकसभा – फर्रुखाबाद) एवं AIRSTSA के राष्ट्रीय संरक्षक मुकेश राजपूत को उनके निवास पर मिले एवं उनसे S&T विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जिसमें HOER का अनुपालन, नाइट फेल्योर गैंग एवं रिस्क तथा हार्डशिप एलाउंस का भुगतान प्रमुख हैं, उनके कुशल नेतृत्व में रेल मंत्री से मुलाकात करके समाधान करवाने हेतु चर्चा की तथा S&T विभाग की समस्याओं के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने तत्काल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से संगठन के प्रतिनिधियों से मुलाकात करवाई और सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की एवं ज्ञापन सौंपा।

