अहमदाबाद । गुजरात कांग्रेस के नेताओं, विधायक इमरान खेड़ावाला, पूर्व विधायक गयासुद्दीन शेख और पूर्व विधायक जावेद पीरजादा ने राहुल गांधी से मुलाकात की। उन्होंने राहुल गांधी को एक ज्ञापन सौंपकर संसद के मौजूदा सत्र में असंवैधानिक बुलडोजर कार्रवाई, नफरत भरे भाषण और मॉब लिंचिंग जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने का आग्रह किया। नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी के “संविधान बचाओ और भारत जोड़ो” अभियान के कारण ही दिसंबर 2024 और 2025 के संसदीय सत्रों में विपक्ष सरकार को इन मुद्दों पर घेरने में सफल रहा। गुजरात और असम में गरीबों के घरों को अवैध रूप से तोड़े जाने पर रोक लगाने और प्रभावितों को वैकल्पिक व्यवस्था देने की मांग। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के उत्तेजक भाषणों पर लगाम लगाने और सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार कड़ी कार्रवाई करने की अपील। मॉब लिंचिंग के मामलों में सख्त कानूनी धाराओं के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग। इस अधिनियम को सही ढंग से लागू करने और सुप्रीम कोर्ट में सरकार द्वारा उचित रुख अपनाने का आग्रह आदि मांगे शामिल हैं।

