अहमदाबाद । श्री एम. बी. पटेल राष्ट्रभाषा वाणिज्य एवं विनयन महाविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा मुंशी प्रेमचंद की 145वीं जयंती का आयोजन किया गया। इस दौरान 20 से अधिक विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों ने मुंशी प्रेमचंद के जीवन और लेखन पर अपने विचार व्यक्त किए। विद्यार्थियों को प्रोत्साहन के रूप में प्रोत्साहन पुरस्कार एवं प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश नायी के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा।

