- अहमदाबाद के साबरमती रिवफ्रन्ट पर सीएम ने लगाई दौड़
अहमदाबाद । जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हाल ही में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (SOU) और नर्मदा डैम का दौरा किया। इस यात्रा के बाद उन्होंने नर्मदा डैम के माध्यम से रेगिस्तानी क्षेत्रों तक पानी पहुँचाने के गुजरात सरकार के कार्य की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने इस कार्य को सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि बताया। इससे पहले उमर अब्दुल्ला ने अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रन्ट पर गुरुवार सवारे जोगिंग की। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उमर अब्दुल्ला ने कहा, “नर्मदा डैम के कारण आज रेगिस्तानी क्षेत्रों में भी पानी पहुँच सका है, जो वास्तव में एक अद्भुत उपलब्धि है।” उन्होंने आगे कहा, “जम्मू-कश्मीर में हम इतना भव्य कार्य नहीं कर पाए।” इस बयान के माध्यम से उन्होंने नर्मदा डैम परियोजना के व्यापक प्रभाव और इससे होने वाले लाभों को स्वीकार किया।

